Friday, March 6, 2009

मेरी नज�� में भगवान वही ज��� है मेर�� जन्मदा���ा .

मै क्या जानू  मै क्या मानू दाता और विधाता
मेरी नजर में भगवान वही जो है मेरे जन्मदाता .
राम रहीम कृष्ण करीम से मेरा क्या रिश्ता क्या नाता
मेरी नजर में भगवान वही जो है मेरे जन्मदाता ......
मेरे जन्मदाता.... ..................  मेरे  पिता-माता .............
चरण छू लूँ तो.............. मन मेरे हुलास जाता ..........

मै तो सौ सौ बार नमन करूं  इनके चरणों को

मै देखू भी तो क्या देखूं सिवा इनके नयनों को
माँ की आंचल  में पिता की गोद में मै अतिसुख पाता..........
मेरी नजर में भगवान वही जो है मेरे जन्मदाता ......
मेरे जन्मदाता.... ..................  मेरे  पिता-माता .............
चरण छू लूँ तो.............. मन मेरे हुलास जाता

मै बेटा किस काम का यदि इनके आँखों को रुला दूँ

ये दौलत ये शोहरत किस काम का यदि इनके बातों को ठुकरा दूँ
इनकी डट-फटकार में भी मुझे आशीष बचन बुझाता.....
मेरी नजर में भगवान वाही जो है मेरे जन्मदाता ......
मेरे जन्मदाता.... ..................  मेरे  पिता-माता .............
चरण छू लूँ तो.............. मन मेरे हुलास जाता

हर खुशी कुर्बान कर दूँ,सिर्फ़ आपके नाम कर दूँ

कहें तो सुभह को शाम कर दूँ.अभी जिंदगी तमाम कर दूँ
हुक्म इनके सलाखों पे बस, मुझे सही-ग़लत नही लखाता........
मेरी नजर में भगवान वही जो है मेरे जन्मदाता ......
मेरे जन्मदाता.... ..................  मेरे  पिता-माता .............
चरण छू लूँ तो.............. मन मेरे हुलास जाता

गर्व से छाती चौरा हो जाए की इनके छत्रछाया  में पला-बढ़ा हूँ

हजारों स्वाभिमान जाग जाए की इनके दया से जगा  हुआ हूँ
माता-पिता के अथाह प्रेम से ख़ुद को बड़ा  धन्य पाता
मेरी नजर में भगवान वही जो है मेरे जन्मदाता ......
मेरे जन्मदाता.... ..................  मेरे  पिता-माता .............
चरण छू लूँ तो.............. मन मेरे हुलास जाता
 
      


Add more friends to your messenger and enjoy! Invite them now.


Check out the all-new Messenger 9.0! Click here.

2 comments:

  1. रंगों के त्योहार होली पर आपको एवं आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ

    ---
    चाँद, बादल और शाम
    गुलाबी कोंपलें

    ReplyDelete

aapka bahut-bahut dhanybad