क्या खूब किया एहसान
तुने छीनी मेरी मुस्कान
विश्वास का घरौंदा टूट गया
ये दिल अब ख़ुद से रूठ गया
जाने क्या होगा आगे
पतंग से डोरी छूट गया
पास आओ तुम्हे दिखाऊं
हो गया जिगर लहू लुहान
क्या खूब किया एहसान
तुने छीनी मेरी मुस्कान
कौन सी खुशी जो मै दे न सका
कौन सा गम जो तेरा हर न सका
जानना तो जरुर चाहूँगा आख़िर
क्यों तुने मुझे अंक भर न सका
जीने नही देती तेरी यादें तेरी वादें
अधर में अटकी है प्राण
क्या खूब किया एहसान
तुने छीनी मेरी मुस्कान
खैर छोरो जो हुआ सो हुआ,अब
स्वीकार करो दिल दे रहा दुआ
दामन तेरे खिले फूलों सा
जीवन तेरे चहके बुलबुलों सा
आखिरी मेरा भेंट
आखिरी मेरा शब्द
तेरा भला करे भगवान
क्या खूब किया एहसान
तुने छीनी मेरी मुस्कान
No comments:
Post a Comment
aapka bahut-bahut dhanybad