मै एम आर मेनन सिम्प्लेक्स परिवार की ओर से ६९ गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पे आप सभी का
स्वागत करता हूँ और साथ ही आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।
आज का दिन बड़े हर्ष-उल्लास का दिन है .आज के ही दिन हमारे महापुरुषों ने खुली हवाओं में सांस लेने का अधिकार दिलवाया .ये दिन हमें देश के प्रति त्याग एवम बलिदान की परिभाषा समझाती है । इस दिन देश के प्रति हमें अपनी-अपनी जिम्मेदारियों एवम कर्तव्यों को याद दिलाती है।
आज के इस पावन अवसर पे हमारे सिम्प्लेक्स समूह की ओर से कुछ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस कार्क्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर के विधान सभा के विधायक माननीय श्री भजन सिंह निरंकारी जी
है.हम माननीय अतिथि महोदय का हार्दिक स्वागत करते है।
मै श्री -------- से अनुरोध करता हूँ की वे फूलों की गुलदस्ता से मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करें।
धन्यवाद ।।।
जैसा की आप सभी जानते है की हमारे मुख्य अतिथि श्री निरंकारी जी किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है उनके द्वारा किये गये अनेक सामाजिक कार्य ही उनका असाधारण परिचय है।ये श्री मान महोदय जी की शख्शियत है की उन्हें वैशाली नगर विधान सभा के साथ-साथ समस्त दुर्ग जिले में लोकप्रिय है.ऐसे लोकप्रिय एवम कर्मठ नेता का हम दिल से आभार प्रकट करते है।
माननीय निरंकारी जी शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के उम्दा और जोशीले नेता होने का परिचय देते रहे तथा अपनी पार्टी के विभिन्न पदों पर रह के जिम्मेदारी का निर्वाह किये है। उनकी प्रशाशनिक योग्यता को देखते हुए उन्हें साडा ke अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपीं गयी जिसका उन्होंने बखूबी से निरवाह करते हुए भिलाई में बहुत विकासपूर्ण कार्य किये है।
माननीय निरंकारी जी हमेशा सिम्प्लेक्स समूह के शुभ-चिन्तक रहें है तथा कामगारों की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहे है और कई तरह के विकास योजनायें लागू कियें है।
हम अपने - aapko saubhagyshali
No comments:
Post a Comment
aapka bahut-bahut dhanybad