Tuesday, April 28, 2020

वो दौर भी आएगा जब नाज करोगे तुम

वो दौर भी आएगा जब नाज़ करोगे तुम।
भीड़ में जोर से जब आवाज करोगे तुम।1//

फ़क़ीरी का मतलब, नही की बेशोहरत हूँ,
घर मे है बेशुमार दौलत,राज करोगे तुम।2//

अपनी शर्तों  पे मुहब्बत कर ऐ आशिक,
तभी इश्क़ में एक नया रिवाज बुनोगे तुम।3//

अँधेरा का काम है ,दबे पाँव चुपके से आना,
दीप जला के सबेरे का,आगाज करोगे तुम।4//

हुस्न को घमंड हो अगर,अपनी खूबसूरती पे,
दो दिनों के बाद भला किसपे गाज गिरोगे तुम।5//

दिल की दस्तक पे आई हो, सुस्वागतम है प्रिये,
 इतना बता दो कबतक मेरा लिहाज करोगे तुम।6//
"©सुनील कुमार सोनू,लखीसराय बिहार
26।04।2020

No comments:

Post a Comment

aapka bahut-bahut dhanybad