मैं वृक्ष हूँ,
तेरे पुरखों का धरोहर
सात पीढ़ियो का साक्ष्य
मुझे मार रहे हो।
या खुद को उजाड़ रहे हो।
मैं नही तो तू
कहाँ रह पायेगा।
आती जाती सांसे
कहाँ भर पायेगा।
मुझे थोड़ा सहेज ले
नही तो बेमौत मरेगा तू।
दाह संस्कार को न मिलेगी लकड़ी,
फिर कैसे जरेगा तू।
सुनील कुमार सोनू
04।04।2020jindagi,love,life
तेरे पुरखों का धरोहर
सात पीढ़ियो का साक्ष्य
मुझे मार रहे हो।
या खुद को उजाड़ रहे हो।
मैं नही तो तू
कहाँ रह पायेगा।
आती जाती सांसे
कहाँ भर पायेगा।
मुझे थोड़ा सहेज ले
नही तो बेमौत मरेगा तू।
दाह संस्कार को न मिलेगी लकड़ी,
फिर कैसे जरेगा तू।
सुनील कुमार सोनू
04।04।2020jindagi,love,life
No comments:
Post a Comment
aapka bahut-bahut dhanybad