तू ही मेरा चाँदी तू ही मेरा सोना
तू ही तो अरे तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ऐ धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तुम्ही से मेरा पतझड़, तुम्ही से मेरा सावन
तुम्ही से तो,अरे तुम्ही से तो
मेरा हँसना रोना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तुझी से दशहरा, तुझी से दिवाली,
तुझी से तो,अरे तुझी से तो
तीज त्योहार सब होना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तेरे लिए गजरा तेरे लिए कजरा
तेरे लिए अरे धनी तेरे लिए
सोलहो सिंगार सब बिछोना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
गीतकार; सुनील कुमार सोनू
तारीख:24।11।19
समय:12:00-12:35 रात्री
तू ही तो अरे तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ऐ धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तुम्ही से मेरा पतझड़, तुम्ही से मेरा सावन
तुम्ही से तो,अरे तुम्ही से तो
मेरा हँसना रोना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तुझी से दशहरा, तुझी से दिवाली,
तुझी से तो,अरे तुझी से तो
तीज त्योहार सब होना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
तेरे लिए गजरा तेरे लिए कजरा
तेरे लिए अरे धनी तेरे लिए
सोलहो सिंगार सब बिछोना।
तू ही तो मेरा सपन सलोना।
ए धनी तू ही तो मेरा सपन सलोना।
गीतकार; सुनील कुमार सोनू
तारीख:24।11।19
समय:12:00-12:35 रात्री
No comments:
Post a Comment
aapka bahut-bahut dhanybad