Friday, December 31, 2010

Happy new year 2011

नया साल मुबारक हो

सूरज की पहली किरण से
पानी की मधुर गुंजन से
हवा की ठंडी सिहरन से

नया साल मुबारक हो
नन्हें बच्चों की मीठी चुम्बन से

खेतों की हरियाली से
किसानो की खुशहाली से
धानों की बाली से

नया साल मुबारक हो
फूलों की डाली से


चिड़ियों की चिहुंकन से

मोरनी की थिरकन से
बुलबुल की छम-छम से
naya साल मुबारक हो
पायलों की छन-छन से
नए जोश नए उमंग से

नये जज्बा नए तरंग से
नए धैर्य नए हौंसलें से
नए चुनौती नए फैसलें से
ठाट-बाट आन-बान-शान से

नया साल मुबारक हो
जय हिंद जय हिन्दुस्तान से
writen by SUNIL KUMAR SONU
ON 31/12/10