नया साल मुबारक हो
सूरज की पहली किरण से
पानी की मधुर गुंजन से
हवा की ठंडी सिहरन से
नया साल मुबारक हो
नन्हें बच्चों की मीठी चुम्बन से
खेतों की हरियाली से
किसानो की खुशहाली से
धानों की बाली से
नया साल मुबारक हो
फूलों की डाली से
चिड़ियों की चिहुंकन से
मोरनी की थिरकन से
बुलबुल की छम-छम से
naya साल मुबारक हो
पायलों की छन-छन से
नए जोश नए उमंग से
नये जज्बा नए तरंग से
नए धैर्य नए हौंसलें से
नए चुनौती नए फैसलें से
ठाट-बाट आन-बान-शान से
नया साल मुबारक हो
जय हिंद जय हिन्दुस्तान से
writen by SUNIL KUMAR SONU
ON 31/12/10