मैं एड्स हूँ
एक खतरनाक बीमारी
इसलिए कहता हूँ
रखो एड्स की सही जानकारी।
एड्स ऐसे फैलता है :--
असुरक्षित यौन संबंध बनने से
संक्रमित सुई लगाने से
hiv+ माँ द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराने से
संक्रमित खून के आदान-प्रदान से
लेकिन एड्स ऐसे नही फैलता है:--
हाथ या गले मिलाने से
चुम्मा या प्यार जताने से
संग रहने से या खाने-पीने से
तिलचट्टा या मच्छर काटने से
एड्स का लक्षण है :--
** लंबे समय तक बुखार रहना
** चेहरे पे बरे-बरे फोरे-फुन्सी हो जाना
**राग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना
**लगातार वजन घटते रहना
**आत्मविश्वाश डगमगा जाना
एड्स से बचने के उपाय :--
#नशा से दूर रहें
हमेशा कंडोम का उपयाग करें.
#जोश में आके होश न गवाएँ
#जीवन साथी के संग बफा निभाएं
# homosex, heterosex,groupsex,oralsex&analsex से मीलों दूर रहें.
# जहाँ तक सम्भव हो विद्यार्थी ब्रह्मचर्य-धर्म का पालन करें.
जो एड्स के रोगी हैं :--
उन्हें उचित मान-सम्मान दे
उन्मे जीने की ललक पैदा करें
उनसे ये कहो की ---
" जबतक है साँस जिंदगी की
तबतक हँसते-गाते रहो !
शेष बहुत है लम्हें कारवां के,
बस जीने की ललक जागते रहो ! "
उन्हें रस-गंध-स्पर्श का फ़िर से एहसास कराओ!
उन्हें प्यार देकर कहो की जिंदगी अभी भी
बहुत खुबसूरत है किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह!
"अपने हाथों में लेके तेरे हाथ चलेंगे!
तू दिल अपना छोटा न कर
हम हर पल तेरे साथ चलेंगे! "
एक खतरनाक बीमारी
इसलिए कहता हूँ
रखो एड्स की सही जानकारी।
एड्स ऐसे फैलता है :--
असुरक्षित यौन संबंध बनने से
संक्रमित सुई लगाने से
hiv+ माँ द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराने से
संक्रमित खून के आदान-प्रदान से
लेकिन एड्स ऐसे नही फैलता है:--
हाथ या गले मिलाने से
चुम्मा या प्यार जताने से
संग रहने से या खाने-पीने से
तिलचट्टा या मच्छर काटने से
एड्स का लक्षण है :--
** लंबे समय तक बुखार रहना
** चेहरे पे बरे-बरे फोरे-फुन्सी हो जाना
**राग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना
**लगातार वजन घटते रहना
**आत्मविश्वाश डगमगा जाना
एड्स से बचने के उपाय :--
#नशा से दूर रहें
हमेशा कंडोम का उपयाग करें.
#जोश में आके होश न गवाएँ
#जीवन साथी के संग बफा निभाएं
# homosex, heterosex,groupsex,oralsex&analsex से मीलों दूर रहें.
# जहाँ तक सम्भव हो विद्यार्थी ब्रह्मचर्य-धर्म का पालन करें.
जो एड्स के रोगी हैं :--
उन्हें उचित मान-सम्मान दे
उन्मे जीने की ललक पैदा करें
उनसे ये कहो की ---
" जबतक है साँस जिंदगी की
तबतक हँसते-गाते रहो !
शेष बहुत है लम्हें कारवां के,
बस जीने की ललक जागते रहो ! "
उन्हें रस-गंध-स्पर्श का फ़िर से एहसास कराओ!
उन्हें प्यार देकर कहो की जिंदगी अभी भी
बहुत खुबसूरत है किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह!
"अपने हाथों में लेके तेरे हाथ चलेंगे!
तू दिल अपना छोटा न कर
हम हर पल तेरे साथ चलेंगे! "